जयपुर में राजस्थान आवासन मंडल द्वारा बनाये जा रहें भारत के एक मात्र कोचिंग हब का निर्माण कार्य प्रताप नगर में प्रगति पर हैं जैसा के आवासीय अभियंता प्रकाश चौधरी जी ने जानकारी उपलब्ध करवाई के अभी तक पहले फेज में यहाँ परिसर में 140 यूनिट्स में से 70 यूनिट्स का आवंटन विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को हो गया हैं, 90 व्यावसायिक इकाइयों में से 53 का आवंटन हो गया हैं, 2 आवासीय इकाइयों का आवंटन हो चुका हैं और एक मिश्रित इकाई का आवंटन कर दिया गया हैं साथ में यहाँ बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाँग टेनिस कोर्ट, गेम्स कोर्ट, ऐम्पिथिएटर, सेंट्रल लॉन और सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं । कोचिंग हब में कुछ शिक्षण संस्थान आ गये हैं और बच्चों का आवागमन भी यहाँ की शिक्षण संस्थानों में होना शुरू हो गया हैं और ऐसा नज़र आ रहा हैं जल्दी ही कोचिंग हब हज़ारों बच्चों के साथ और बड़े कोचिंग संस्थानों से गुलज़ार होगा और यहाँ बच्चों की रहने की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जो आवासीय इकाइयाँ यहाँ आवंटित हुई हैं इसमें से एक प्लॉट पे अभी स्टूडियो अपार्टमेंट प्रोजेक्ट VISION 204 पर निर्माण कार्य और बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और ग्राहकों का कोचिंग हब की वजह से शानदार रुझान इस प्रोजेक्ट में स्टूडियो यूनिट्स को बुक करवाने का बना हुआ हैं !!